Panchsheel Mahavidyalaya
(B.Ed. & D.El.Ed. College)

Samrat Ashok Nagar, Itaura Bujurg , Uttar Pradesh

Admission

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेशार्थी आवेदन पत्र का निर्धारित शुल्क 100 रु0 कार्यालय काउन्टर पर जमा करके प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। समस्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने से पूर्व विवरणिका का भलीभाँति अध्ययन कर तद्नुरूप आवेदन पत्र को भरें।
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं का प्रवेश उनकी अर्जित योग्यता/उत्तर प्रदेश शासन तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप किया जायेगा। प्रवेश हेतु गठित प्रवेश समिति का निर्णय अन्तिम रूप से मान्य होगा। छात्र/छात्राएँ विषयों का चयन स्वयं की क्षमता एवं उपलब्ध सीट संख्या के अनुरूप करें। पूर्ण रूप से भरे हुए एवं वांछित प्रमाण पत्र संलग्न किये हुए आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे, अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

 

प्रवेश सम्बन्धी नियम

1. प्रवेशार्थी का प्रवेश प्राचार्य द्वारा गठित प्रवेश समिति की संस्तुति पर ही किया जायेगा।
2. प्रवेश पूर्णतया मेरिट (वरीयता सूची) के आधार पर किया जायेगा।
3. प्रवेश हेतु छात्र/छात्रा को प्रवेश समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।
4. प्रवेश साक्षत्कार कार्य के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त प्रमाण-पत्रों/अंकतालिकाओं की मूल प्रति लेकर
उपस्थित होना अनिवार्य है।
5. छात्र/छात्रा को किसी एक विषय/प्रश्नपत्र हेतु प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
6. प्रवेश संस्तुति हो जाने पर निर्धारित तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा प्रवेश निरस्त माना
जायेगा।
7. अनुचित साधन के प्रयोग ;न्ण्थ्ण्डण्द्ध का दोषी अभ्यर्थी प्रवेश का पात्र नहीं होगा।
8. ऐसे अभ्यर्थी जो किसी अपराधिक मामले में सजा पा चुके हैं अथवा उन पर अभियोग चल रहा हो या जिनका
आचरण संदिग्ध हो तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
9. प्रवेश सम्बन्धी कोई भी सूचना असत्य पाये जाने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।

10. महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों से सम्बन्धित सूचनाएँ नोटिस बोर्ड पर, कालेज की वेबसाइट पर प्रदर्शित
होंगी।
11. किसी अभ्यर्थी को प्रवेश देने या न देने का अधिकार प्रवेश समिति के अध्यक्ष के सुरक्षित होगा एवं प्रवेश समिति
द्वारा आवंटित विषय ही मान्य होगा।
12. वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) के निर्माण एवं प्रवेश के सन्दर्भ में प्रवेश समिति का निर्णय अन्तिम रूप से मान्य
होगा।