कालेज के छात्र/छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास हेतु निम्नलिखित गतिविधियाँ एवं सुविधाएँ
उपलब्ध हैं -
क्रीड़ा
कालेज में प्रतिवर्ष क्रीड़ा प्रतियोगिता
आयोजित की जाती है जिसमें छात्र/छात्रा अपनी
अभिरुचि के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में
भाग ले सकते हैं। महा विद्यालय में एथलेटिक्स,
फुटबाल, हाॅकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, टेबिल
टेनिस, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलों की टीमें
कानपुर विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयीय
खेल प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष हिस्सा लेती हैं।
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं हेतु वार्षिक खेलकूद
प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है
और विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप
शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिये जाते हैं।
कम्प्यूटर शिक्षण
कालेज में आज की आवश्यकता के अनुसार छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें
सी0सी0ए0, पी0जी0डी0सी0ए0, बी0सी0ए0 तथा एम0सी0ए0 कोर्स की शिक्षा की व्यवस्था प्रस्तावित है।
विषय परिषद
कालेज में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों के परिषदों का गठन किया जाता है जिसके अन्तर्गत समय-समय पर
छात्र/छात्राओं के विषयक, बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
सांस्कृतिक परिषद
कालेज में सांस्कृतिक क्रियाकलापों के विकास हेतु सांस्कृतिक परिषद का गठन किया जाता है। जिसकी देखरेख में
छात्र/छात्राओं में वाद-विवाद, रंगोली, पेंटिंग, गायन, वादन, नृत्य, ड्रामा, हास्य व्यंग्य एवं भाषण आदि की प्रतियोगिताएँ
महाविद्यालय स्तर पर सम्पन्न कराई जाती हैं जिसमें श्रेष्ठतम प्रतिभागियों को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाता है।
विवरणिका एवं प्रवेश आवेदन पत्र
छात्रवृत्तियाँ
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं दिव्यांग छात्र/छात्राओं के लिए समाज
कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की उत्तम व्यवस्था है। जिसकी सूचना समय-समय पर सूचना पट्ट
पर प्रकाशित की जाती है।
छात्र सहायता
महाविद्यालय में निर्धन छात्र/छात्राओं के सहायतार्थ निर्धन छात्र कल्याण निधि से सहायता राशि प्रदान की जाती है।
शुल्क मुक्ति
शुल्क मुक्ति आवेदन पत्र महाविद्यालय से दिनांक 15 नवम्बर से 25 नवम्बर के मध्य प्राप्त होंगे।
आवेदन पत्र पूरित करके महाविद्यालय कार्यालय में 30 नवम्बर तक जमा करने होंगे।
शुल्क मुक्ति के अन्तर्गत केवल शिक्षण शुल्क मुक्ति किये जाने की व्यवस्था है।
शुल्क मुक्त छात्र/छात्राओं की सूचना 5 दिसम्बर को सूचना पट्ट पर लगा दी जायेगी।